नारागांव के 10 लोगों को पालतू कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया

धमतरी , 14 जनवरी (हि.स.)।धमतरी के पड़ोसी जिले बालोद के गुरूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम नारागांव के 10 लोगों को 14 जनवरी की सुबह लगभग नौ बजे पालतू कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल सात लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर लाया गया। यहां एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण घायलों का जिला अस्पताल धमतरी रिफर किया गया। जहां घायलों का त्वरित उपचार कर एंटी रेबीज वेक्सीन लगाया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी, टीकाकरण और डीवर्मिंग (कृमिहरण) कराई जाए और उन्हें उनके मूल स्थान पर छोड़ा जाए। साथ ही खाना खिलाने के लिए विशेष स्थान तय करने का आदेश दिया गया था। ताकि सार्वजनिक जगहों पर झगड़े और असुविधा न हो। इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंड सहित शासकीय कार्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों में आवरा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था। 13 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कुत्ते के काटने पर मुआवजा देने का आदेश दिया है। जिसमें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग कुत्ते के काटने से जख्मी हो जाता है या उसकी मौत हो जाती है, तो राज्य सरकारें उसे मुआवजा देगी।

धमतरी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आए दिन आवारा और पालतू कुत्ते के काटने के मामले सामने आते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को धमतरी के पड़ोसी जिले बालोद के गुरूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम नारागांव (सियादेही) के 10 लोगों को बुधवार लगभग सुबह नौ बजे पालतू कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल सात लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर लाया गया। यहां एंटी रेबीज वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण इन मरीजों को वैक्सीनेशन नहीं हो पाया और इन्हें जिला अस्पताल धमतरी रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इन घायलों की पट्टी कर एंटी रेबीज वैक्सीन लगा कर छुट्टी दे दी गई।

घायल महिला नवल बाई ने बताया कि चार - पांच महीने पहले ही कुत्ता पाला था। पिछले 10 - 15 दिन से यह कुत्ता गायब था। बुधवार सुबह अचानक घर आया और इनके नाती मेहुल पर हमला कर दिया। जिससे बचाने के दौरान इनके ऊपर भी हमला कर दिया। यहां घर से बाहर निकल कर रोड में चल रहे लोगों को भी इस कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम नारागांव में कुत्ते काटने से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल धमतरी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया। जिसमें पुष्पा (45वर्ष ), मलिना (28वर्ष ), नवल बाई (55वर्ष ), योगेश्वरी (30वर्ष ), शिशुपाल (48वर्ष ) एवं दो पांच साल के बच्चे मेहुल और दीपांशु को रेबीज वैक्सीन लगाया गया।

जिला अस्पताल में ड्यूटी में उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि कुत्ते ने पैर, एड़ी, जांघ, हाथ में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिनका उचित उपचार का एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा