अंबिकापुर: 250 पदों पर फील्ड टेक्निशियन की भर्ती के लिए 12 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुरखुर्द, अंबिकापुर द्वारा 12 जनवरी 2026, सोमवार को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी नियोजक Shram In Talent Pvt. Ltd. द्वारा फील्ड टेक्निशियन के कुल 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैंप में कंपनी के संचालक विभान्शु लोधी स्वयं उपस्थित रहेंगे और चयन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक अथवा बी.ई. उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹15,000 से ₹25,000 प्रतिमाह तक संभावित वेतन दिया जाएगा। नियुक्तियां सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए की जाएंगी। प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह निःशुल्क रहेगा तथा नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों और प्रक्रियाओं के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, जबकि जिला रोजगार कार्यालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता की होगी।
जिले के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुरखुर्द, अंबिकापुर में उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



