
लखनऊ, 25 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री आज यहां अटल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की प्रतिमाएं लगाई गयी हैं। 65 एकड़ में फैले इस स्थल को भव्य एवं सुंदर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
---------------



