प्रधानमंत्री ने रजनीकांत को 75वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी । प्रधानमंत्री ने कहा कि रजनीकांत की अभिनय क्षमता ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है और उन्हें व्यापक सराहना मिली है।
प्रधानमंत्री ने दो अलग-अलग एक्स पोस्ट में कहा कि रजनीकांत के प्रदर्शन ने पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है। उनका फिल्मी सफर विभिन्न भूमिकाओं और शैलियों से भरा रहा है, जिसने लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि यह वर्ष विशेष है क्योंकि रजनीकांत ने फिल्म उद्योग में 50 वर्ष पूरे किए हैं। प्रधानमंत्री ने उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि रजनीकांत के सिनेमाई योगदान ने भारतीय फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने दर्शकों को हमेशा प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री ने उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



