मोदी–ट्रम्प वार्ता : वैश्विक स्थिरता और भारत–अमेरिका सहयोग पर जोर
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (गुरुवार को) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत–अमेरिका संबंधों में हो रही प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ने दोहराया कि भारत और अमेरिका शांति, स्थिरता और वैश्विक समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए करीबी सहयोग जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी बातचीत गर्मजोशी से भरी और रचनात्मक रही। उन्होंने लिखा कि द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा हुई और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर यह संवाद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



