प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा कलियाबोर में 18 जनवरी को , काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास

नगांव (असम), 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को कलियाबोर के मौचंदा मैदान में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। इसे राज्य की एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना माना जा रहा है।

असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के साथ-साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन्यजीव संरक्षण में भी मदद मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।

----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश