प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो फेज-2 का किया उद्घाटन, 7 जिलों में 13 नई स्मार्ट जीआईडीसी की घोषणा

गांधीनगर, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह सोमनाथ में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026’ में भाग लिया। इसके बाद दोपहर में उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया।

कार्यक्रमों के बाद शाम को प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा मंदिर स्थित मेट्रो स्टेशन और मेट्रो फेज-2 का लोकार्पण किया।

वाइब्रेंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने सौराष्ट्र-कच्छ के 7 जिलों में 3540 एकड़ क्षेत्र में 13 नई स्मार्ट जीआईडीसी की घोषणा की। ये जीआईडीसी जामनगर, अमरेली, भावनगर, कच्छ, मोरबी और सुरेंद्रनगर में विकसित की जाएंगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि मोरबी, जामनगर और राजकोट का त्रिकोण ‘मिनी जापान’ बनेगा, तब लोगों ने मजाक उड़ाया था, लेकिन आज वह सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि सौराष्ट्र में निवेश का यही सही समय है।

प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए यह गुजरात सरकार की नई पहल है। वाइब्रेंट गुजरात सौराष्ट्र समिट से गिरनार की गरिमा, सोमनाथ की आस्था, गिर के शेरों की दहाड़, सफेद रण की सुंदरता और स्थानीय हस्तकला को वैश्विक पहचान मिलेगी।

इसके साथ ही सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में उद्योगों के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे