स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व और कृतित्व विकसित भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करता है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देशवासियों, विशेषकर युवाओं के लिए नई शक्ति और आत्मविश्वास की कामना की । उन्होंने कहा कि यह दिव्य अवसर युवाशक्ति के संकल्प को और सशक्त करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर स्वामी विवेकानंद को भारतीय युवाशक्ति का सशक्त प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनके विचार और कर्म राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शक हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी