प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल 2026 की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नववर्ष 2026 के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की कि आने वाला वर्ष सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा कि नया साल लोगों के प्रयासों में सफलता और कार्यों में संतोष प्रदान करे। उन्होंने समाज में शांति और खुशहाली की प्रार्थना भी की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्प और सकारात्मक बदलाव का अवसर होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 देश और समाज के लिए सुख, शांति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार