जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। भारत की प्रमुख सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनियों में से एक थिंक गैस ने जोधपुर में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की नेशनल पीएनजी ड्राइव 2.0 की शुरुआत की है। इसके साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) को तेजी से अपनाने के लिए देशभर में चलने वाली इस ड्राइव की औपचारिक शुरुआत हुई। इस ड्राइव का उद्घाटन पीएनजीआरबी के चेयरपर्सन डॉ. अनिल कुमार जैन के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ पलानीचामी और थिंक गैस के चेयरमैन अमितावा सेनगुप्ता भी मौजूद रहे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के चेयरपर्सन डॉ. अनिल कुमार जैन ने बताया कि थिंक गैस ने हाल ही में जोधपुर में घरेलू पीएनजी की कीमत में 2.77 रुपए प्रति एससीएम की कटौती का ऐलान किया था, जिससे शहर के घरों के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस और भी ज्यादा किफायती हो गई है।
पीएनजीआरबी के यूनिफाइड टैरिफ से जुड़े हालिया फैसलों के बाद, थिंक गैस ने उन सभी क्षेत्रों में घरेलू पीएनजी और सीएनजी की कीमतें घटाई हैं, जहां इन सुधारों का फायदा मिला है।
उपभोक्ताओं को तेजी से जोडऩे के लिए थिंक गैस ने घरों और वाहन मालिकों, दोनों के लिए कई ग्राहक-केंद्रित योजनाओं और इंसेंटिव्स का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि नेशनल ड्राइव 2.0 पीएनजीआरबी की एक खास पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करना और पीएनजी व सीएनजी को तेजी से अपनाने को बढ़ावा देना है।
यूनिफाइड टैरिफ फ्रेमवर्क में हाल में किए गए सुधारों का परिणाम है कि गैस अब और किफायती, पारदर्शी और आसानी से उपलब्ध हो रही है और नियामकीय बदलावों का सीधा फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचना सुनिश्चित हो रहा है।
जोधपुर में शुरुआत के बाद थिंक गैस इस महीने से नेशनल ड्राइव 2.0 को अपने लाइसेंस प्राप्त क्षेत्रों में भी चरणबद्ध तरीके से लागू करेगा। यह ड्राइव तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत नौ अन्य राज्यों में 31 मार्च तक चलाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



