संभल, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में आरोपित महिला को गुरुवार
गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चाेरी की 50 हजार रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव खेतापुर निवासी जगदीश बैंक से 1.60 लाख रुपये निकाले और गाड़ी की डिग्गी में रकम रखकर बाजार से खरीदारी करने चले गए। जब वह वापस लाैटे तो उनकी डिग्गी खुली हुई थी और पैसे गायब थे। इस संबंध में उन्होंने बहजोई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो कुछ महिलाएं और पुरुष उनकी गाड़ी के पास दिखे। वहीं एक अन्य गाड़ी भी दिखाई दी थी। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस डिग्गी से रकम गायब करने वाले शातिराें का
सुराग लगा। पुलिस की टीम काे पता चला कि यह गिराेह मध्य प्रदेश का रहने वाले हैं। पहचान के आधार, तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने इस गिराेह में शामिल एक महिला रोशनी, निवासी ग्राम कड़िया सांची, थाना बोड़ा, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) को आज गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
एएसपी ने बताया कि गिराेह के तीन साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar



