लापता नाबालिग बालिका बरामद, प्रेमजाल में फंसा कर भगाने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। कोतरारोड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को दीनदयाल कॉलोनी से गिरफ्तार कर रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एक दिसंबर 2025 को बालिका की मां के द्वारा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 19-20 नवंबर 2025 को दीदी के घर जाने के लिए निकली। परिजनों को आशंका थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 478/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में गुम बालिका और संदेही की लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतरारोड़ पुलिस टीम ने दीनदयाल कॉलोनी, ढिमरापुर चौक रायगढ़ से बालिका को आरोपित नरेश तिग्गा (उम्र 26 वर्ष) के कब्जे से बरामद किया। आरोपित और अपहृता को थाना लाकर पूछताछ की गई।

अपहृता ने अपने कथन में बताया कि आरोपित नरेश तिग्गा से उसका प्रेम संबंध था। आरोपित उसे शादी का झांसा देता था और 20 नवंबर 2025 की शाम दीदी के घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपित ने उसे दीनदयाल कॉलोनी स्थित किराये के मकान में रखा और इस दौरान लगातार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित के विरुद्ध पास्को एक्ट की धाराएं विस्तारित की गई । प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपित नरेश तिग्गा (उम्र 26 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान