पुलिस ने 75 गुम मोबाइल किये बरामद, 22 लाख से अधिक की रिकवरी

कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जनपद की कमिश्नरेट दक्षिण जोन की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जनपद सहित अन्य जनपदों और राज्यों से कुल 75 गुम अथवा खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कुल कीमत 22,32,700 रुपये आंकी गयी है। सभी मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गए।

पुलिस आयुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने सोमवार को बताया कि विभिन्न तिथियों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल को मोबाइल बरामद करने का निर्देश दिया गया था, जिसके तहत टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए यह सफलता प्राप्त की। दिन रात की कड़ी मेहनत से जनपद व गैर जनपदों व दूसरे प्रान्तों से खोजकर मोबाइल फोन सम्बंधित धारकों को सौंपे गए हैं। वहीं इस सराहनीय कार्य के पुलिस उपायुक्त द्वारा सर्विलांस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप