केंद्र की आपदा सहायता हिमाचल के लिए बड़ी राहत: जयराम ठाकुर

मंडी, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार हर आपदा में हिमाचल प्रदेश के साथ मजबूती से खड़ी रही है और लगातार आर्थिक सहायता देकर राहत पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार ने पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट) के तहत हिमाचल प्रदेश को 601 करोड़ 92 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता जारी की है। यह राशि आपदा से हुए नुकसान की भरपाई और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि इससे पहले भी पीडीएनए के तहत केंद्र सरकार 451 करोड़ रुपये की सहायता हिमाचल को दे चुकी है। वर्ष 2023 से अब तक प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं के लिए केंद्र सरकार ने आपदा राहत मद में ही लगभग 6000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अन्य सहायता पैकेज और घोषणाएं अलग हैं। उन्होंने इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी बड़ी केंद्रीय सहायता मिलने के बावजूद राज्य सरकार अब तक आपदा प्रभावित लोगों तक इस धनराशि को प्रभावी ढंग से नहीं पहुंचा पाई है। उनके अनुसार, वर्ष 2023 से अब तक की सभी आपदाओं को मिलाकर भी राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये की सहायता भी वितरित नहीं कर सकी है। यह स्थिति राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और प्रशासनिक क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि केंद्र से मिली आपदा राहत राशि का शीघ्र, पारदर्शी और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पैसा किसी सरकार का नहीं, बल्कि आपदा से पीड़ित हिमाचल के लोगों का है और इसका हर रुपया उनकी पीड़ा कम करने और प्रदेश के पुनर्निर्माण में लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा बार-बार केंद्र पर सहयोग न देने के आरोप लगाना दुखद है और मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल को इस सहायता के लिए केंद्र सरकार का आभार जताना चाहिए।

स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रेजिडेंट डॉक्टरों और एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसके लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस अव्यवस्था के कारण किसी को नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस दौरान जयराम ठाकुर मंडी से नूरपुर जाते हुए जोगिंदर नगर, पालमपुर, धर्मशाला और नूरपुर में रुके और स्थानीय लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों और प्रत्याशियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा मिले स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा