कांग्रेस सरकार जश्न में मस्त, जनता परेशान : राकेश जमवाल
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
मंडी, 05 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह जश्न, समारोह और नाच–गाने में डूबी हुई है जबकि आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कों और ठप विकास से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी “मस्त” हैं, लेकिन जनता त्रस्त है।
राकेश जमवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपने तीन वर्षों का कार्यकाल सरकारी आयोजनों, दिखावटी उत्सवों और प्रचार में बर्बाद कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि इन जश्नों से जनता की समस्याओं का क्या समाधान हुआ? क्या शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हुई या शासन में कोई पारदर्शिता आई? उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से केवल कांग्रेस नेताओं की वाहवाही हुई और सरकारी धन की बर्बादी हुई।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व जयराम ठाकुर सरकार के दौरान आयोजित जन मंचों के माध्यम से जनता की समस्याओं का वास्तविक समाधान किया गया था, जबकि वर्तमान सरकार के मंच केवल भाषणों और दावों तक सीमित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को कुचल रही है और पंचायत राज चुनाव रोककर लोकतंत्र की जड़ों पर हमला कर रही है।
राकेश जमवाल ने कहा कि चुनाव आयोग, प्रशासनिक ढांचा और मशीनरी पूरी तरह तैयार है, यदि कुछ तैयार नहीं है तो वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की राजनीतिक मंशा है। पंचायत चुनाव टालना जनता के अधिकारों का खुला अपहरण है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस सरकार जनता के बीच जाने से क्यों डर रही है?
उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर करोड़ों रुपये सरकारी आयोजनों पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर चुनाव न कराने के लिए सड़कों और राहत कार्यों का बहाना बना रही है। वास्तविकता यह है कि न कहीं व्यापक राहत कार्य दिख रहे हैं, न सड़कें सुधर रही हैं और न ही पुनर्वास की ठोस योजनाएं जमीन पर नजर आ रही हैं।
राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल, दिशाहीन और जनविरोधी साबित हो चुकी है। भाजपा लोकतंत्र की रक्षा, पंचायत चुनावों की बहाली और जनता के अधिकारों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



