धमतरी, 15 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर शांति कॉलोनी चौक के आगे हरफतराई मार्ग, महंत घासीदास वार्ड स्थित इंडेन गैस परिसर में गुरुवार को उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों के लिए प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर चना, पूरी और जलेबी का प्रसाद ग्रहण किया। पर्व की शुभ बेला में आयोजित इस कार्यक्रम से क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है, जो सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक माना जाता है। इस दिन से सूर्य की गति उत्तर दिशा की ओर हो जाती है, जिसे शुभता, सकारात्मकता और नई ऊर्जा का संकेत माना जाता है। इसी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यता को ध्यान में रखते हुए इंडेन गैस द्वारा यह आयोजन किया गया, ताकि समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। इंडेन गैस के संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव और नई शुरुआत का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यह मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य कार्यों से वर्ष भर सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। इसी मंगल भावना के साथ उपभोक्ताओं एवं आसपास के नागरिकों को प्रसाद वितरण किया गया, ताकि सभी के जीवन में खुशियों का संचार हो और प्रत्येक कार्य शुभता के साथ संपन्न हो। कार्यक्रम के दौरान इंडेन गैस के कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और प्रसाद वितरण में सहयोग किया। आयोजन के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे सभी लोग सहजता के साथ प्रसाद ग्रहण कर सकें।
क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता मजबूत होती है और पर्वों की परंपरा जीवंत बनी रहती है। प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान आसपास के वार्डवासियों, उपभोक्ताओं एवं राहगीरों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगों ने इंडेन गैस प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को एक सराहनीय सामाजिक पहल बताया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे मकर संक्रांति पर्व की खुशियां और अधिक बढ़ सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



