रामचरित मानस से प्रेरणा लेकर जीवन में बढ़ना चाहिए आगे: केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। राम चरित मानस का अध्ययन करते हुए उसी के अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। प्रयागराज में तीर्थस्थलों का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने हुआ है, जिससे कि प्रयागराज पर्यटन का एक नया हब बना है। उक्त बातें बुधवार को श्री कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगण में अखिल भारतीय रामायण मेला समिति, प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।

उन्होंने कहा कि कटरा रामलीला के मंदिर को और भी भव्य और दिव्य बनाये जाने की जरूरत है, इसके सौन्दर्यीकरण के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसके लिए हम सदैव तैयार हैं। उन्होंने कटरा रामलीला की भव्यता की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज तीर्थों का राजा है। यहां पर हर 12 वर्ष में कुम्भ, 6 वर्ष में अर्ध कुम्भ एवं प्रत्येक वर्ष माघ मेला का आयोजन होता है, जहां लोग कल्पवास करते हैं। प्रयागराज की महिमा ही अलग है। कहा कि राम चरित मानस का अध्ययन करते हुए उसी के अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। प्रयागराज में तीर्थस्थलों का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने पर हुआ है, जिससे कि प्रयागराज पर्यटन का एक नया हब बना है। महाकुम्भ-2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगो आयें थे, जो कि कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है, जिसका सकुशल आयोजन एक मिशाल बन गया। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज का भी चहुमुखी विकास हुआ है।

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने बुधवार को श्री कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगड़ में अखिल भारतीय रामायण मेला समिति, प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला का भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया। उपमुुख्यमंत्री ने वहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से उपमुख्यमंत्री व वहां उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला समिति के हरिचैतन्य को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओं का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर विधायक चायल पूजा पाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, अवधेश गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिओं के अलावा काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल