रेलवे ने मौनी अमावस्या पर विशेष ट्रेनों से संभाला यात्री दबाव
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। मौनी अमावस्या के अवसर पर देशभर में श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम करते हुए तीन जनवरी से अब तक 244 विशेष ट्रेनों का सफल संचालन किया।
रेल मंत्रालय के सोमवार के बयान के अनुसार इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से करीब 4.5 लाख यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गयी। इनमें उत्तर रेलवे की 31, उत्तर मध्य रेलवे की 158 तथा पूर्वोत्तर रेलवे की 55 विशेष ट्रेनें शामिल रहीं। रेलवे ने यह सेवाएं इस प्रकार नियोजित कीं कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और नियमित रेल संचालन भी प्रभावित न हो।
रेलवे के अनुसार, 18 जनवरी को प्रयागराज में यात्रा का चरम देखने को मिला, जब एक ही दिन में 40 विशेष ट्रेनें चलाई गयीं। इन ट्रेनों के जरिए लगभग एक लाख यात्रियों ने यात्रा की। खास बात यह रही कि इस दौरान सभी नियमित ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय पर संचालित होती रहीं। रेलवे के इस सफल प्रबंधन से यह स्पष्ट होता है कि आधुनिक तकनीक, संसाधन नियोजन और विभिन्न रेलवे ज़ोन के बीच समन्वय के जरिए बड़े पैमाने पर यात्री आवागमन को कुशलता से संभालने की क्षमता भारतीय रेलवे में लगातार मजबूत हो रही है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



