बीटीसी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भौतिक परीक्षण तिथि में बदलाव
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
कोकराझार (असम), 15 जनवरी (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के शिक्षा विभाग के कार्यकारी पार्षद एवं विधायक रबिराम नार्जारी ने बीटीसी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भौतिक परीक्षण की तिथि में बदलाव की घोषणा की है। यह निर्णय आगामी 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में प्रस्तुत होने वाले बागुरुम्बा नृत्य कार्यक्रम के मद्देनज़र लिया गया है।
नार्जारी ने बताया कि यूपीपीएल सरकार के कार्यकाल में आयोजित टेट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों के पुनः सत्यापन की तिथियां अब बदलकर 21, 22, 24 और 25 जनवरी निर्धारित की गई हैं।
आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कार्यकारी पार्षद ने कहा कि बोडो समुदाय की कला-संस्कृति के संरक्षण, विकास, प्रसार और प्रचार के उद्देश्य से गुवाहाटी में आयोजित बागरुम्बा नृत्य कार्यक्रम में बीटीसी क्षेत्र के बड़ी संख्या में टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी नृत्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर बोडो संस्कृति को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित यह बागरुम्बा नृत्य विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेगा। इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे कलाकारों को किसी भी प्रकार की चिंता से मुक्त रखते हुए नृत्य में भाग लेने का अवसर देने के उद्देश्य से ही भौतिक परीक्षण की तिथियों में बदलाव किया गया है।
17 जनवरी को विश्वभर के लोग जिस बागरुम्बा नृत्य का साक्षी बनेंगे, उसमें भाग लेने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यकारी पार्षद ने टेट उत्तीर्ण कलाकारों से भय और आशंका से मुक्त होकर नृत्य प्रदर्शन करने तथा विश्व रिकॉर्ड बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 21, 22 और 24 जनवरी को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को 25 जनवरी को भौतिक परीक्षण में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज़ों की जांच कराने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी प्रत्येक छात्र-छात्रा, अभिभावक और आम जनता तक व्यापक रूप से प्रचारित करने का भी आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



