भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। यात्रा में अनुशासन सुनिश्चित करने, डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्रियों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मंदरहिल रेलवे स्टेशन एवं पिपराडीह हाल्ट पर टिकट जाँच सह यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह अभियान मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन एवं कार्तिक सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मालदा के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा के 26 मामले पकड़े गए, जिनसे रेलवे नियमों के अनुसार 6,900 रुपया की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। इसके अतिरिक्त, रेलवे परिसर में थूकने के 06 मामलों में 1,200 रुपया का जुर्माना अधिरोपित किया गया। टिकट जाँच स्टाफ द्वारा यात्रियों को वैध टिकट लेकर यात्रा करने, रेलवे स्टेशन एवं परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा यहाँ-वहाँ गंदगी न फैलाने एवं थूकने से परहेज करने के लिए जागरूक किया गया। यात्रियों को यह भी बताया गया कि स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित किया गया तथा इसके लाभों की जानकारी दी गई। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने, रेलवे नियमों के पालन तथा यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधाजनक रेल यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में मालदा मंडल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



