वास-आवास की मांग को लेकर भाकपा–माले ने किया धरना–प्रदर्शन

भागलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। बेघर गरीबों के वास–आवास के सवाल पर भाकपा (माले) ने बुधवार को खरीक अंचल कार्यालय पर धरना–प्रदर्शन किया। इस कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब महिला–पुरुष लाल झंडे–बैनर के साथ एनएच 31 के खारीक चौक पर इकट्ठे हुए और सरकार विरोधी नारों को बुलंद करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचे।

जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) के पूर्व जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल व खरीक प्रखंड सचिव सत्यनारायण यादव ने किया। धरना सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से बाढ़–कटाव पीड़ित, वास–आवास की समस्या झेलने के लिए मजबूर हैं। गंगा–कोसी की लगातार बदलती धाराओं ने हजारों ग्रामीणों को बेघर और बर्बाद कर रखा है। आजीविका व आवास की समस्याओं ने इनके जीवन को विकट संकट में डाल दिया है। किन्तु सरकार और प्रशासन इनके प्रति उदासीन है। इनके लिए घर और आजीविका का प्रबंध करने के बजाय इनकी झोपड़ियों और रोजी-रोटी को उजाड़ देने पर आमादा है।

धरना सभा को भाकपा (माले) के जिला सचिव महेश प्रसाद यादव, ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नौगछिया प्रखंड सचिव गौरी शंकर राय, ऐपवा जिला सचिव रेणु देवी, जिला कमिटी सदस्य आशुतोष यादव व सुशील कुमार भारती आदि ने सम्बोधित किया। संचालन सिकन्दर यादव ने किया।

मौके पर पूर्व जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने खरीक के अंचल अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें सभी गरीबों व कटाव पीड़ितों को वासोवासी जमीन और जमीन का पर्चा देने, बुलडोजर राज नहीं सहने और वैकल्पिक व्यवस्था के बिना आवास व आजीविका उजाड़ना बंद करने तथा सभी गरीबों को पक्का मकान देने की मांग शामिल थी। अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के अभी किसी की झोपड़ियां और रोजी-रोटी नहीं उजड़े, इसके लिए वे प्रयास कर रहें हैं। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर