आईपीएस ने आर एस पुरा जम्मू में वीडीजी सदस्यों के साथ बातचीत की
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)
पुलिस महानिदेशक श्री नलिन प्रभात आईपीएस ने आज एक अनूठी पहल के तहत आर एस पुरा और अरनिया सीमावर्ती सेक्टरों के वीडीजी सदस्यों के साथ आर एस पुरा में बातचीत की डीजीपी जम्मू-कश्मीर के साथ बीएसएफ और पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे
जिनमें आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी आईपीएस डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा आईपीएस डीआईजी बीएसएफ चित्र पाल एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह जेकेपीएस जम्मू जिले के जोनल एसपी और कई पुलिस और बीएसएफ अधिकारी शामिल थे
इस कार्यक्रम में आर एस पुरा उप-मंडल के लगभग 110 वीडीजी सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत में एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह आईपीएस ने डीजीपी जम्मू-कश्मीर का स्वागत किया और जम्मू जिले में वीडीजी की संरचना शक्ति के बारे में जानकारी दी
उन्होंने उभरती सुरक्षा चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में वीडीजी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में अधिकारियों ने वीडीजी सदस्यों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया आईजीपी जम्मू क्षेत्र भीम सेन टूटी आईपीएस ने अपने संबोधन में वीडीजी के कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए जेडपीएचक्यू जम्मू द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डाला
जिसमें वीडीजी और प्रत्येक वीडीजी सदस्य को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करना शामिल है ताकि कामकाज की उचित निगरानी की जा सके और उचित रिकॉर्ड निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



