समूह अनुदेशक,सर्वेयर, सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा की विचारित सूची जारी

अजमेर, 4 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा समूह अनुदेशक,सर्वेयर, सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के पदों के लिए विचारित सूची जारी की गई है। सूची में 244 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच लिए अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है। यह चयन सूची अथवा वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराए जाने के पश्चात आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने होंगे। विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का लिंक 10 से 16 दिसंबर 2025 (रात्रि 11.59) तक खोला जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन तथा दस्तावेज सत्यापन के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना भी आवश्यक रूप से सुनिश्चित करनी होगी।

30 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित.........

उक्त परिणाम के अंतर्गत आयोग द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प नहीं भरने के कारण 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर पृथक से आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष