पीएसपीबी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट: गेल इंडिया की जीत में विमल बने मैन ऑफ द मैच
- Admin Admin
- Dec 12, 2025

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। पीएसपीबी इंटर-यूनिट सीनियर्स टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 के दूसरे दिन जयपुरिया क्रिकेट अकादमी जयपुर में रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर मुकाबले देखने को मिले। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) द्वारा आयोजित और गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा होस्ट किए जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीमें शानदार खेलभावना और कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं।
दिन की शुरुआत रोमांचक मुकाबले से हुई, जिसमें गेल (इंडिया) लिमिटेड ने एमआरपीएल को 11 रन से हराया। एमआरपीएल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेल के बल्लेबाजों ने संयमित प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 140/7 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमआरपीएल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम 129/8 ही बना पाई। गेल की ओर से विमल ने मैच में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
दूसरा मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जहाँ एचपीसीएल ने ईआईएल को 10 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर ईआईएल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 122/5 रन बनाए। उनके ओपनर जयदीप ने शानदार लय के साथ 60 गेंदों पर 63 रन’ की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीसीएल की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनर एस. राजशेखर (69 रन, 43 गेंद) और प्रसाद बोले (43 रन, 34 गेंद) ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 12.4 ओवर में 126/0 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए एस. राजशेखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन के अंतिम मैच में एनआरएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन आईओसीएल की सटीक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 18 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईओसीएल ने बेहद आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। आईओसीएल के गेंदबाजों और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने संयमित खेल दिखाया। राजेश पवार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



