सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाएं:विधायक

पूर्वी चंपारण,21 जनवरी (हि.स.)। जिले के बनकटवा प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपप्रमुख चंदा देवी ने की। बैठक में विकास कार्यों व योजनाओं पर चर्चा की गयी। मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव दिए।

इन प्रस्तावों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बात कही गई। इस दौरान नरकटिया विधायक विशाल कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सदस्यों से विकास कार्यों में पारदर्शिता बरतने की अपील की। लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में पदाधिकारी नहीं आने को लेकर सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया। नरकटिया विधायक विशाल कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी का मुद्दा गंभीरता से उठाया।

प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की समीक्षा में भूगर्भजल के गिरते स्तर और पानी की बर्बादी पर चिंता जताई गई।

बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि सभी पंचायत समिति सदस्यों व मुखियाओं ने पंचायत के विकास को लेकर अपनी-अपनी योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें दर्ज कराया। उनकी समस्याओं को चिन्हित की गई है। संबंधित विभागों से संपर्क कर जल्द समाधान निकाला जा सके। मौके पर सीओ अतुल कुमार बादल, जितना थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एमओ निवेदिता कुमारी, पीओ प्रवीण मिश्रा, बीपीएम रोहित कुमार, मुखिया पति अशोक कुमार गुप्ता, नागेंद्र यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार