सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी वॉलीबॉल टीम के पहले चीफ कोच बने पंडोह क्षेत्र के लव गोयल।

मंडी, ०8 दिसंबर (हि.स.)। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी वॉलीबॉल टीम मुख्य कोच लव गोयल को नियुक्त किया गया है। कोच लव गोयल की अगुवाई में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का नॉर्थ जोन पुरुष व महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मण्डी में पड्डल मैदान में आयोजित किया जा रहा हैं। ये शिविर 2 दिसंबर से 8 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई जा रही है। पुरुष व महिला वॉलीबॉल टीम सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मण्डी का प्रतिनिधित्व करेगी।

पुरूष वर्ग की नॉर्थ जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जानी है और महिला वर्ग की प्रतियोगिता इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित होनी है। ये जानकारी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी वॉलीबॉल टीम के चीफ कोच लव गोयल ने दी। लव गोयल पण्डोह क्षेत्र के गांव खोलानाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलानाल में डी पी ई के पद पर वर्तमान समय में अपनी सेवाए दे रहे है। स्कूल व गांव के लिए ये खुशी व गर्व के पल है।

इससे पहले कई बार लव गोयल राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर टीम के साथ कोच की भूमिका निभा चुके है। इनके द्वारा तराशे गए खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। लव गोयल कोच के साथ साथ हिमाचल के सबसे छोटी उम्र के वॉलीबॉल रेफरी भी बने थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा