18 जनवरी को सभी बूथों पर ड्रॉफ्ट मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन

कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जनपद में संचालित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत रविवार को जनपद के सभी 3770 बूथों पर प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक वाचन कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से सायं चार बजे तक अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान छह जनवरी को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची के साथ-साथ गणना अवधि में अप्राप्य श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं तथा अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं से संबंधित प्रविष्टियों का भी सार्वजनिक वाचन किया जाएगा।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अवधि के अंतर्गत पात्र नागरिकों से नए मतदाता पंजीकरण, नाम अपमार्जन और प्रविष्टियों में संशोधन से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिन नागरिकों की आयु एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है अथवा जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे प्रारूप-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 तथा नाम, आयु, लिंग, फोटो, पता परिवर्तन अथवा डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से संबंधित संशोधन के लिए प्रारूप-8 निर्धारित है। एनआरआई मतदाताओं के लिए प्रारूप-6ए का प्रावधान है। सभी प्रारूप संबंधित बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत सभी पात्र आवेदक छह फरवरी तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या बीएलओ के पास आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर की अर्हता तिथियों के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के आवेदन भी नियमानुसार स्वीकार किए जाएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में प्राप्त आवेदनों से संबंधित सूचियां प्रारूप-9, 10, 11, 11-क एवं 11-ख के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर की आधिकारिक वेबसाइट kanpurnagar.nic.in/deo-portal/ पर देखी जा सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप