विपक्षी एकता असम के लोगों के लिए हास्य का विषय : पबित्र मार्घेरिटा
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
गुवाहाटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मामलों और वस्त्र मंत्रालय में केंद्रीय (राज्य) मंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने रविवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उसकी कथित एकता को “होटल लिली से बनी” करार दिया और इसे असम के लोगों के लिए हास्य का विषय बताया।
मीडिया से बातचीत में पबित्र मार्घेरिटा ने कहा कि अखिल गोगोई और लुरिनज्योति गोगोई की इस गठबंधन वाली एकता नई नहीं है और असमवासियों ने इसे हर बार खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हर बार जब ऐसी विपक्षी एकता की कोशिश की गई, असम के मतदाताओं ने इसे निर्णायक रूप से नकार दिया।
केंद्रीय मंत्री ने अखिल गोगोई की असंगत और अवसरवादी राजनीतिक स्थिति पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कथित विपक्षी एकता में स्पष्टता, विश्वसनीयता और जनसमर्थन की कमी है और इसके नेता जनता को खोखले वादों से भ्रमित कर रहे हैं।
मार्घेरिटा ने मतदाताओं के विवेक पर भरोसा जताते हुए कहा कि असम के लोग ऐसे राजनीतिक तमाशों से भली-भांति परिचित हैं और वे उन गठबंधनों को स्वीकार नहीं करेंगे जिनका राज्य के विकास के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



