धान क्रय केंद्र में तीन हफ्ते से खरीद बंद, बोरे की किल्लत से किसान परेशान

मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। हलिया विकासखंड के महुगढ़ी धान क्रय केंद्र पर पिछले तीन सप्ताह से खरीद कार्य ठप पड़ा है। बोरे की कमी और मिलरों द्वारा धान उठान न होने से गोदाम भर गया है, जिसके कारण किसानों की उपज खरीदी नहीं हो पा रही है। इससे परेशान किसान लगातार समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समाधान न मिलने से मायूस लौट रहे हैं।

किसानों का कहना है कि इस समय उनका धान पूरी तरह तैयार है और अब गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है, जिसके लिए धन की आवश्यकता है। खरीद बंद होने से किसानों पर आर्थिक संकट गहरा गया है, जिसके कारण वे मजबूर होकर व्यापारियों को औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं। किसानों ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से हस्तक्षेप कर बाधा दूर कराने की मांग की है।

महुगढ़ी केंद्र प्रभारी रामानंद पांडेय ने बताया कि करीब 860 कुंतल धान खरीदकर गोदाम में पड़ा हुआ है, लेकिन चार अटैच मिल पहले से जुड़े होने के बावजूद उठान नहीं हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उठान नहीं किया जाएगा और बोरे उपलब्ध नहीं होंगे, नई खरीद संभव नहीं है।

इस मामले पर एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के धान खरीद में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। अटैच मिलों को तत्काल उठान करने और बोरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि खरीद बाधित पाई जाती है तो जांच कर संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा