समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन व कस्टम मिलिंग व्यवस्था सुचारू, 71 हजार मी.टन से अधिक धान खरीद

धमतरी, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य इस वर्ष पहले से अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित रूप से जारी है। शासन के निर्देशों और जिला प्रशासन की मजबूत तैयारी के कारण किसानों को न केवल तेजी से सेवा मिल रही है, बल्कि खरीद केंद्रों में अनावश्यक भीड़ और प्रतीक्षा भी काफी हद तक कम हुई है। अब तक जिले में कुल 71,368.24 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसका समर्थन मूल्य 169.35 करोड़ रुपये है। इस प्रक्रिया से 15,375 किसान लाभान्वित हुए हैं।

खरीद केंद्रों में टोकन प्रणाली, एसएमएस अलर्ट, किसान पंजीयन सत्यापन और माप-उपकरणों की नियमित जांच के कारण खरीद में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। कस्टम मिलिंग के लिए 2,13,152 मीट्रिक टन धान की अनुमति दी गई है, जिसमें से 1,69,648 मीट्रिक टन का अनुबंध पूर्ण हो चुका है। डी.ओ. एवं टी.ओ. की मात्रा शून्य है, जबकि समितियों से उठाव लगातार जारी है। वर्तमान में समितियों में 71,368.24 मीट्रिक टन धान सुरक्षित रूप से संग्रहित है तथा जिला खाद्य विभाग और मार्कफेड द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया को कमांड सेंटर से रियल-टाइम मॉनिटर किया जा रहा है। कमांड सेंटर में कुल 1,253 आवेदन प्राप्त हुए, जिन सभी का त्वरित निराकरण किया गया। धान से संबंधित कुल 2,46,590 ऑनलाइन प्रकरण दर्ज कर समाधान की दिशा में आगे बढ़ाए गए हैं।

कार्रवाई के दौरान 2,237 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया तथा 12 वाहनों को रोका गया और जब्त धान का मूल्य नियमानुसार सुरक्षित किया गया। 28 नवंबर 2025 के लिए जिले में कुल 2,237 किसानों को टोकन जारी किए गए, जिनके आधार पर 98,851.99 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित था। टोकन व्यवस्था के अनुसार आज 546 क्विंटल धान खरीदा गया, जिससे खरीद केंद्रों में भीड़ पूरी तरह नियंत्रित रही और किसान निर्धारित समय पर केंद्रों तक पहुंच सके। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा होने पर वे तुरंत संबंधित केंद्र प्रभारी या कमांड सेंटर से संपर्क करें। शासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक किसान को उसके उपार्जित धान का उचित मूल्य समय पर मिले और कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया बिना किसी देरी के सुचारू रूप से पूरी हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा