सिलीगुड़ी कॉलेज में पलक मुच्छल का लाइव कॉन्सर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान में बॉलीवुड के मशहूर गायक-संगीतकार पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल का लाइव कॉन्सर्ट शुक्रवार को आयोजित होगा। जिसका आयोजन सिलीगुड़ी कॉलेज के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर किया जा रहा है। कॉन्सर्ट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ निजी बाउंसरों को तैनात करने का अभूतपूर्व फैसला लिया गया है। कॉन्सर्ट में दोनों कलाकारों की सुरक्षा के अलावा दर्शकों के बीच कुछ विशेष स्थान चिन्हित किए जाएंगे, जहां बाउंसर तैनात रहेंगे।

इस विषय में सिलीगुड़ी कॉलेज प्लेटिनम जुबली आयोजन समिति के सचिव प्रोफेसर दर्शनचंद्र बर्मन ने कहा कि मैदान में भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के साथ पर्याप्त संख्या में बाउंसर तैनात किए जाएंगे। बाउंसर एजेंसी के मैनेजर के साथ मिलकर मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। जहां-जहां जरूरत होगी, वहां बाउंसर लगाए जाएंगे। आज के कार्यक्रम के लिए केवल कॉलेज के पंजीकृत सदस्यों को ही एंट्री पास दिया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

कॉलेज सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी के कार्यक्रम में अन्य कॉलेजों के छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इसी साल 28 अप्रैल की रात सिलीगुड़ी कॉलेज के सोशल कार्यक्रम के दौरान तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। आरोप था कि कार्यक्रम के दौरान सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ता मंच पर चढ़कर हंगामा करने लगे थे। विवाद इतना बढ़ गया था कि एक गुट ने पूरी घटना की जांच की मांग को लेकर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव के आवास के सामने प्रदर्शन किया था। उसी घटना से सबक लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने प्लेटिनम जुबली समारोह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का फैसला किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार