पलवल : अनुसूचित जाति के सदस्यों को दिया जाएगा कौशल विकास प्रशिक्षण : उपायुक्त
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पलवल, 02 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
उपायुक्त ने बताया कि संस्थान द्वारा सहायक ब्यूटी थैरेपिस्ट (पुरुष व महिला), सहायक हेयर ड्रेसर व स्टाइलिस्ट (पुरुष व महिला), ब्राइडल फैशन एवं पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट (केवल महिला), स्व-कर्मचारी दर्जी (पुरुष व महिला) तथा सहायक फाल्स सीलिंग एवं ड्राईवॉल इंस्टॉलर (केवल पुरुष) के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
जिला प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे, जो हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित हों तथा जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक हो। शैक्षणिक योग्यता में सहायक ब्यूटी थैरेपिस्ट, सहायक हेयर ड्रेसर व स्टाइलिस्ट, स्व-कर्मचारी दर्जी एवं सहायक फाल्स सीलिंग व ड्राईवॉल इंस्टॉलर के लिए न्यूनतम आठवीं पास होना आवश्यक है, जबकि ब्राइडल फैशन एवं पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आठवीं व दसवीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम पलवल कार्यालय, किठवाड़ी चौक, श्याम लाल पूर्व विधायक वाली गली, शेखपुरा में अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं। दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि बीस जनवरी निर्धारित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



