पलवल : नौकरी का झांसा देकर युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल

पलवल, 05 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के सिटी थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के बहाने एक युवती से गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने सोमवार को जानकारी देते हुए पीड़िता व उसकी बहन पहले एक कंपनी में काम करती थी। वहां यशवंत नामक आरोपी से मुलाकात हुई, जो खुद को जॉब एजेंट बताकर नामचीन कंपनी में नौकरी का लालच दिया। उसने पीड़िता के दस्तावेज व फोटो ले लिए और उसकी मौजूदा नौकरी भी छुड़वा दी। इंटरव्यू के बहाने यशवंत ने पीड़िता को सोहना मोड बुलाया।

कार में बिठाकर होटल ले गया और रास्ते में 'खाटू श्याम का प्रसाद' कहकर नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। होटल में यशवंत व उसके साथी सौरभ, विष्णु व धनसिंह ने बारी-बारी रेप किया। आरोपियों ने अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। रात में पीड़िता को किटवाड़ी पुल के पास छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई।

थाना प्रभारी ने सोमवार को जानकरी देते हुए बताया पीडिती के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज जांच के दायरे में ले लिया है। जिसमें आरोपी व पीड़िता दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग