पानबाजार पुलिस ने आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार, दो स्मार्टफोन बरामद

गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की पानबाजार पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिशाल बोड़ो (20), निवासी नारंगी के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपित के पास से दो स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं, जिनमें एक सैमसंग और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन शामिल है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और बरामद मोबाइल फोनों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश