गुवाहाटी पुलिस की कार्रवाई में चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बरामद
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
गुवाहाटी, 02 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस की कार्रवाई में चार ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से हेरोइन बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर पानबाजार थाना पुलिस ने 3 नंबर रेलवे गेट, उषामती, पानबाजार इलाके में छापेमारी कर चारों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रशीदा खातून (27), मामोनी खातून (24), एलिज़ा खातून (25) और हजरत अली (32) के रूप में हुई है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपितों के कब्जे से कुल 24 प्लास्टिक की शीशियां बरामद कीं, जिनमें संदिग्ध हेरोइन पाई गई। बरामद हेरोइन का कुल वजन 32.4 ग्राम बताया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपितों के पास से दो ओप्पो मोबाइल फोन और एक नोकिया ई-सीरीज़ मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



