कलश यात्रा के साथ होगा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
बाराबंकी 18 जनवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 21 जनवरी को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ सरस्वती पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिवस प्रातः पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व शाम को भगवती कथा होगी। विगत 13 वर्षों की भांति नगर पंचायत रामनगर के रानी मोहल्ला स्थित ग्राम अटौटा में होने वाले गायत्री महायज्ञ व सरस्वती पूजन कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। 21जनवरी को आयोजन स्थल ग्राम अटौटा से रामनगर बुढ़वल चौराहे से पुनः आयोजन स्थल तक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के संचालक बबलू वर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश के साथ पैदल यात्रा में सम्मिलित होगी। कलश यात्रा में ढोल घोड़ा के साथ ही गायत्री माता, वैष्णवी दुर्गा माता,सरस्वती माता, काली माता व भोले नाथ की दिव्य प्रतिमाएं शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करेंगी। प्रत्येक दिन सुबह गायत्री महायज्ञ तथा शाम को शांतिकुंज हरिद्वार के प्रसिद्ध आचार्य पंकज शांडिल्य के मुखारविंद से मां भगवती की कथा होगी। जो 28 जनवरी को संस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी। 29 जनवरी को प्रतिमा होगा। कलश यात्रा में अधिक संख्या को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



