पंचायत समिति की बैठक में कोरम का अभाव, बैठक स्थगित

बक्सर, 09 जनवरी (हि.स.)।राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजू देवी ने की। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की उपस्थिति में कार्यवाही शुरू हुई।

हालांकि सदन में अधिकतर पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थित रहे, जिससे बैठक की गंभीरता पर सवाल खड़े हो गए। इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई भी पदेन सदस्य सूचना के बावजूद लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीपीआरओ अभिषेक पाठक ने सरकार के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सदन में केवल पंचायत के वास्तविक पदेन सदस्य ही शामिल हो सकते हैं, उनके स्थान पर कोई प्रतिनिधि या सगा-संबंधी मान्य नहीं होगा।

इस पर उपस्थित मुखिया और बीडीसी प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नियम सभी के लिए समान होना चाहिए, क्योंकि विभागीय अधिकारी भी अक्सर स्वयं उपस्थित नहीं होते और अपने प्रतिनिधि भेजते हैं। इससे आम जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावित होता है।

19 पंचायतों के लिए 26 बीडीसी और 19 मुखिया में से मात्र आठ सदस्य उपस्थित थे। कोरम पूरा न होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल रहा। मुखिया अजय कुमार राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भविष्य में समय पर और नियमानुकूल बैठक सुनिश्चित करने की मांग की। बैठक में उप प्रमुख मजिदन खातून, मुखिया तुलसी साह, अनिल सिंह, ललन रजक, बीडीसी अलीशेर शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा