भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिले विंध्याचल दरबार के प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
नई दिल्ली/पटना, 30 दिसंबर (हि.स)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने विंध्याचल दरबार के प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी एवं घटना चक्र टाईम्स के संपादक सह ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेस (जीकेसी) के ग्लोबल के उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने मुलाकात की।
पंडित अगस्त द्विवेदी ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को मां विंध्यवासिनी देवी का चित्र भेंट किया और साथ ही देवी का पावन प्रसाद भी सौंपा । इस प्रतीकात्मक भेंट को आध्यात्मिक आशीर्वाद और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक माना गया। इस महत्वपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मुलाकात का आयोजन घटना चक्र टाईम्स के संपादक अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने कराया।
दीपक अभिषेक ने बताया कि यह मुलाकात धार्मिक, सामाजिक और वैचारिक संवाद को आगे बढ़ाने की दृष्टि से विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी के साथ इस अवसर पर मारकंडे ओझा जी और अरुण जी भी उपस्थित थे। मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला, जहां श्रद्धा और सम्मान की भावना प्रमुख रही।
नितिन नबीन ने इस अवसर पर विंध्याचल धाम की महत्ता, भारतीय संस्कृति में मंदिरों की भूमिका और समाज में आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का समाज के नैतिक और सांस्कृतिक निर्माण में अहम योगदान रहा है और ऐसे संवाद सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



