पानीपत: गीता केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का पथ प्रदर्शक: प्रमोद विज

पानीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। पानीपत के आर्य खेल परिसर में शनिवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन का माहौल पूर्णत: आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। मंच से गीता के श्लोकों का शुद्ध उच्चारण होता रहा, कहीं शंखनाद गूँज रहा था तो वहीं स्कूली विद्यार्थियों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से किया गया, जिसमें पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एसडीएम मनदीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुनील बस्ताडा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आहुति डाली।

विधायक प्रमोद विज ने गीता के महत्व पर बोलते हुए कहा की भगवद गीता केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का पथप्रदर्शक है। यह हमें कर्तव्य, साहस और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। आज के समय में गीता का प्रत्येक श्लोक मानवता को दिशा देने की क्षमता रखता है। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने गीता महोत्सव की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा की गीता के संदेश कालातीत हैं। ऐसे महोत्सव हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं, और समाज में नैतिकता व सदाचार को बढ़ावा देते हैं। गीता का अध्ययन व्यक्ति के जीवन में संतुलन और सकारात्मकता लाता है।

शिक्षा मंत्री के भाई हरपाल ढांडा ने गीता की आवश्यकता पर बोलते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गीता अत्यंत आवश्यक है। यह मन को शांत रखने, निर्णय क्षमता को मजबूत बनाने और चुनौतियों से निडर होकर सामना करने की शक्ति देती है। डीपीआरओ डॉ. सुनील बसताडा ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाते हैं। इस अवसर पर डीईओ राकेश बूरा, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन केदार शर्मा, रविंद्र सैनी, सुनील वत्स, मास्टर मुकेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा