पानीपत, 30 नवंबर (हि.स.)। पानीपत टीडीआई पुल के नजदीक एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने टक्कर मार दी। जिसकी सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान अमीरा के रूप में हुई है, जो सेक्टर 29 क्षेत्र में कृष्णा गार्डन के पास किराये पर रहती थी। पुलिस ने बताया कि अमीरा पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और अपने पति दीपू के साथ पानीपत में रह रही थी। दीपू दो साल पहले ही शहर में नौकरी करने आया था और दंपति यहीं किराये पर रहने लगा था। हादसे के समय अमीरा किसी काम से रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही डा ट्रेन की चपेट में आ गई और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी टीम ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और परिजनों को भी सूचना दी। हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे । पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के करने के पश्चात शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



