पानीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। पानीपत में ट्रैफिक पुलिस ने अब नियमों की अनदेखी करने वालों पर पूरी तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई है। डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को बताया कि पानीपत में जनवरी से लेकर अब तक कुल 11 हजार 273 चालान किये गए है। पुलिस का कहना है कि अब किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट, बिना आरसी और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलने वाले वाहनों पर अब ट्रैफिक पुलिस ने पेनी नजर रखनी शुरू कर दी है। इनमें 3070 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, 3655 बिना आरसी, और 4548 चालान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के किए गए हैं। जिसमें ट्रैफिक पुलिस विभाग ने लगभग दो करोड़ 12 लाख 79 हजार रुपयों के चालान किए। उन्होंने बताया कि पुलिस और ट्रैफिक विभाग शहर के सभी मुख्य स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की गहन चेकिंग कर रहे हैं।
नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही चालान किया जा रहा है। जीटी रोड, संजय चौक, लालबत्ती चौक, सेक्टर 11-12, सनौली रोड, पुराना बस स्टैंड, जाटल रोड और असंध रोड सहित कई स्थानों पर पुलिस टीमें लगातार सख्ती के साथ ड्यूटी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



