हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 02 जनवरी (हि.स.)। हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय में स्कूल फीस में बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार को अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि इस वर्ष नामांकन के दौरान प्रत्येक छात्रा से 500 रुपये वसूले जा रहे है, जबकि नियमानुसार नामांकन शुल्क मात्र 240 रुपये होना चाहिए।

अभिभावकों का कहना है कि अतिरिक्त शुल्क लेने की कोई पूर्व सूचना उन्हें नहीं दी गई, जिससे उनमें भारी रोष है। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान एआईडीएसओ के सदस्यों ने भी मौके पर पहुंचकर नारेबाजी की और अभिभावकों का समर्थन किया।

स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इसके बाद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका ने कुछ अभिभावकों से मुलाकात कर मामले को विद्यालय की प्रबंधन समिति के समक्ष रखने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले वर्ष भी अतिरिक्त फीस वसूली गई थी, लेकिन इसके बावजूद विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनका कहना है कि छात्राओं के लिए न तो साफ-सुथरे शौचालय हैं और न ही पंखों की उचित व्यवस्था, जिससे छात्राओं को कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई करनी पड़ रही है।

अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध फीस वसूली पर रोक लगाई जाए और विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार