ठाणे में सर्विस रोड विलीकरण से लोगों में रोष_एमएलए केलकर ने कहा यह गैरकानूनी
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
मुंबई,25 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे में घोड़बंदर मार्ग को सर्विस रोड से मेन रोड से जोड़कर चौड़ा करने का काम लोकल लोगों के विरोध के बावजूद चल रहा है। आज यहां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, तो हीरानंदानी पार्क 1 के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध किया। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक संजय केलकर ने इसे गैरकानूनी बताया है।इसके बाद उन्होंने तुरंत एमएमआरडीए अधिकारियों को बुलाया और उन्हें लोगों को भरोसे में लिए बिना काम शुरू न करने की हिदायत दी। फिलहाल यह काम रोक दिए जाने से तनाव कम हो गया है।
घोड़बंदर मार्ग पर सर्विस रोड और मेन रोड को जोड़कर हाईवे को चौड़ा करने का काम तीन महीने से चल रहा है। इस रोड के किनारे बसे सभी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, दुकानें और स्कूल इस चौड़ीकरण का विरोध कर रहे हैं। लोगों ने इस फैसले के खिलाफ एक विरोध मीटिंग भी की। उस समय विधायक संजय केलकर ने लोगों से मिलकर उनकी बात सुनी और लोगों की भावनाओं से एमएमआरडीए अधिकारियों को अवगत कराया। विधायक केलकर ने कहा कि सर्विस रोड को मेन रोड से जोड़ना गैरकानूनी है। फिर भी, प्रशासन ने चौड़ीकरण का काम नहीं रोका है।
आखिरकार, आज जब हीरानंदानी पार्क 1 के सामने चौड़ीकरण का काम चल रहा था, तो लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध किया। लोगों ने विधायक संजय केलकर को इस बारे में बताया, तो विधायक केलकर ने लोगों की बात सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया और उनसे कहा कि लोगों को भरोसे में लिए बिना काम शुरू न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



