लोकसभा में शिवराज पाटिल और 13 दिसंबर 2001 के संसद हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे के बाद पुनः शुरू हो गई, पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल हैं। इससे पहले आज सुबह लोकसभा अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल और 13 दिसंबर 2001 के संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
इससे पहले, विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज संसद भवन के एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। इस बैठक में पार्टी के सांसदों ने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। आज संसद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनर्रीक्षण के मुद्दे पर जोरदार बहस होने की संभावना है, जो पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



