मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने की ‘मिस्ट स्प्रे प्रणाली’ की शुरूआत

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बुधवार को पंजाबी बाग में मिस्ट स्प्रे प्रणाली की शुरुआत की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह प्रणाली सड़कों पर उड़ने वाली धूल और प्रदूषक कणों को नियंत्रित करने में प्रभावी भूमिका निभाएगी।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से हवा की गुणवत्ता बेहतर करने का यह प्रयास स्थानीय स्तर पर सकारात्मक असर दिखाएगा। प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से ऐसे उपायों को और अधिक क्षेत्रों तक विस्तारित करने की योजना पर काम कर रही है।

इस अवसर पर विधायक कैलाश गंगवाल सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही मंत्री प्रवेश साहिब ने आज बाली नगर में दि केशव सहकारी बैंक लिमिटेड की नई शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह शाखा स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और उद्यमियों को सुलभ व भरोसेमंद बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव