पश्चिम चंपारण में मुख्यमंत्री महिला रोजगार से अब तक 7.20 लाख महिलायें लाभान्वित
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
बेतिया, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 10 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से ₹1000 करोड़ की राशि का अन्तरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभागार बेतिया में आयोजित किया गया , जिसमे बिहार सरकार के मंत्री नारायण सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार उपविकास आयुक्त सुमित कुमार के अतिरिक्त बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं ।
इस योजना अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरु करने के लिये आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है।
महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरु करने के लिये प्रारंभिक राशि ₹10 हजार दी जा रही है। बाद में उनके रोजगार के आकलन के आधार पर ₹2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता का प्रावधान है। पसंद के रोजगार हेतु प्रशिक्षण की भी व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत है।
आज इस अंतरण कार्यक्रम में जिले के रामनगर प्रखंड की सुनीता देवी को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातों को प्रस्तुत करने का मौका मिला । सुनीता देवी मुख्यमंत्री को महिलाओं में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार जैसी योजना लाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस योजना से महिलाओं में नई उम्मीद की किरण जगी है और महिलाओं में रोजगार करने की होड़ सी मची है।साथ ही साथ सुनीता देवी ने जीविका जैसी योजना,बच्चों के लिए छात्रवृति योजना,पोशाक योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया ।
मौके पर जिलाधिकारी ने पश्चिम चंपारण जिले की महिलाओं का रोजगार करने के प्रति रुझान की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के लाभार्थियों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा।जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर. के. निखिल ने जानकारी दी अब तक जिले कि 7.20 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है और सिर्फ आज जिले की 42975 लाभार्थियों को इसका लाभ पहुँचा है।
उन्होंने बताया अधिकतर महिलाओं ने अपना छोटा रोजगार जैसे किराना दुकान, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन जैसा कारोबार शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक



