नेपाल में विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने वाला यात्री पुलिस हिरासत में
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
काठमांडू, 14 जनवरी (हि.स.)। नेपाल में बुधवार को भैरहवा से काठमांडू के लिए उड़ान भरने की तैयार बुद्ध एयर के विमान का आपातकालीन दरवाजा एक यात्री ने खोल दिया, जिसके बाद उड़ान को रोकना पड़ा। इस यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बुद्ध एयर की उड़ान संख्या 852 बुधवार को भैरहवा से काठमांडू के लिए उड़ान भरने के लिए पार्किंग से रनवे की तरफ जा रहा था, तभी विमान में सवार यात्री सुमन ने बिना अनुमति विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोल दिए जाने से उड़ान को रोकना पड़ गया। इस यात्री को तुरंत ही हवाई अड्डा सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया। हवाई सुरक्षा मानकों के अनुसार विमान की विस्तृत तकनीकी जांच के लिए काठमांडू से एक तकनीकी टीम भैरहवा के लिए रवाना हो चुकी है। पूर्ण परीक्षण और सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के नियमों के अनुसार विमान का आपातकालीन दरवाजा बिना कारण खोलना एक गंभीर कानूनी अपराध है। इस घटना से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए बुद्ध एयर ने क्षमा याचना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



