पथश्री परियोजना के चौथे चरण में 912 किमी ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 25 दिसंबर (हि. स.)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पथश्री परियोजना के चौथे चरण में जिले में कुल 912 किलोमीटर लंबी 659 ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट विजय कृष्णा ने दी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिभा रानी मायती उपस्थित रहीं।
जिला प्रशासन के अनुसार, पथश्री परियोजना के इस चरण में जिले के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस पूरे प्रकल्प पर लगभग 473 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्रशासन सूत्रों के अनुसार, परियोजना के पूरा होने के बाद जिले के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों की संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी। इससे कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंच, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजमर्रा के आवागमन में उल्लेखनीय सुधार होगा। पथश्री परियोजना के तहत बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास से जिले की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



