जिला जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बक्शी नगर अस्पताल में एमआरआई सेवा ठप होने से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)।

जिला जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बक्शी नगर अस्पताल में एमआरआई सेवा ठप होने से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज इलाकों से इलाज के लिए आने वाले मरीज खासतौर पर इससे बेहद परेशान हैं।

कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें डॉक्टरों ने तत्काल एमआरआई कराने की सलाह दी है लेकिन सेवा बंद होने के कारण उन्हें निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है जहां महंगे शुल्क के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय मरीज जांच कराने में असमर्थ हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि एमआरआई मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए या वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके और उन्हें अनावश्यक आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA