हंदवाड़ा जीएमसी हॉस्पिटल में मरीज को हो रही परेशानी, सीटी स्कैन मशीन खराब

हंदवाड़ा, 20 दिसंबर (हि.स.)। हंदवाड़ा में सीटी स्कैन सर्विस न होने की वजह से मरीज़ों को ज़्यादा पैसे देकर प्राइवेट क्लीनिक जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि हाल ही में एक नई सीटी स्कैन मशीन लगाई गई थी लेकिन कुछ जरूरी पार्ट्स न होने की वजह से इसे चालू नहीं किया जा सका है जिससे और देरी हो रही है और लोगों की चिंता बढ़ रही है।

अब अधिकारियों ने जीएमसीह दवाड़ा के एक वायरल वीडियो की जांच के तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है और उससे अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। जीएमसी हंदवाड़ा के प्रिंसिपल ने एक वीडियो सामने आने के बाद सीनियर डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है जिसमें एक मरीज़ को ट्रॉली पर हॉस्पिटल के बाहर ले जाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि उसे अर्जेंट सीटी स्कैन के लिए एम्बुलेंस देने से मना कर दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA